एक्सप्लोरर
Rohil Shetty के शो के ये दो कंटेस्टेंट रह चुके हैं Bigg Boss में रनरअप, पढ़ें बिग बॉस के रनरअप की पूरी लिस्ट
करिश्मा तन्ना
1/7

बिग बॉस ओटीटी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार शो का 15वां सीजन है. हर साल इस शो में कई कंटेस्टेंटेट लाइमलाइट में बने रहते हैं. कोई ट्रॉफी को जीत कर लाइमलाइट में बना रहता है तो कोई शो का रनरअप बनकर भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको उन रनरअप के नाम बताने जा रहे हैं जो बिग बॉस की ट्रॉफी के पास रहकर भी जीत न हासिल कर पाए और रनरअप बने.
2/7

हमारी इस स्टोरी की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है एक्ट्रेस हिना खान का. हिना खान सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं थी. हिना खान को इस शो से बहुत कुछ हासिल हुआ. आपको बता दें, इस सीजन में शिल्पा शिंदे ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था और हिना खान रनरअप थीं. हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
3/7

आसिम रियाज को भला कौन भूल सकता है. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की दोस्ती और दुश्मनी दोनों देखने को मिली थी. बिग बॉस 13 में एंट्री लेने से पहले आसिम रियाज को ज्यादा लोग नहीं जानते थे. लेकिन इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दी. इस शो में आसिम रियाज रनरअप रहे थे.
4/7

करिश्मा तन्ना कई टीवी शो में दिखाई दे चुकी हैं. आज वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी करती हैं. करिश्मा तन्ना को बिग बॉस के सीजन 8 में देखा गया था. बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी थे. करिश्मा तन्ना शो में उपेन पटेल संग नजदीकियों को लेकर भी लाइमलाइट में रहीं. करिश्मा को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया है.
5/7

बिग बॉस 14 सीजन में राहुल वैद्य नज़र आए थे. राहुल वैद्य तब सुर्खियों में छाए जब उन्होंने नेशनल टीवी पर अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. आपको बता दें, इस शो की ट्रॉफी रुबीना दिलैक ने जीती थी और रहुल वैद्य रनरअप रहे थे. हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शादी की हैं.
6/7

महक चहल इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिताड़ी में दिखाई दे रही हैं. शो में वो खूब अच्छा प्रर्दशन भी कर रही हैं. आपको बता दें. महक चहल बिग बॉस सीजन 5 में दिखाई दी थी. उन्हें शो से नेम-फेम मिला.
7/7

बिग बॉस सीजन 12 में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ विनर बनी थीं. उनके साथ शो में श्रीसंत रनरअप रहे थे. शो में दोनों की भाई-बहन की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. शो के शुरुआत में उन्हें खास पसंद नहीं किया गया था. लेकिन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद श्रीसंत को खूब पसंद किया था और साथ ही वो स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के रुप में दिखाई दिए थे. श्रीसंत का शो में गुस्से वाला पार्ट भी दिखाई दिया था.
Published at : 06 Aug 2021 08:16 PM (IST)
और देखें























