एक्सप्लोरर
Bhojpuri News: नहा-धोकर क्यों 'जूते' पहनकर बैठ जाया करते थे Ravi Kishan, जानिए एक्टर की सक्सेस स्टोरी का सीक्रेट
Ravi Kishan Unknown Facts: राजनीति की दुनिया से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी धाक जमाने तक रवि किशन ने अपने हर सपने को पूरा किया है. उन्होंने दर्शकों का भी खूब दिल जीता है.
रवि किशन की संघर्ष भरी कहानी
1/7

रवि किशन की सक्सेस स्टोरी से तो सब वाकिफ हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब रवि किशन के पास कोई काम नहीं हुआ करता था तो वह अपनी मंजिल कैसे तय किया करते थे.
2/7

एबीपी से हुई खास बातचीत में रवि किशन ने बताया था कि कैसे वह नहा धोकर जूते पहन कर बैठ जाया करते थे. उन्होंने यह सक्सेस सीक्रेट अपने चाहने वालों को भी आजमाने के लिए कहा है.
3/7

रवि किशन ने बताया था कि जब उनके पास कोई काम नहीं हुआ करता था तो भी वह घर में जूते पहनकर बैठ जाया करते थे. उनका मानना था कि यह जूते ही हैं जो आपको मंजिल की ओर ले जाते हैं.
4/7

रवि किशन आगे कहते हैं कि आप लोग जानना चाहते होंगे कि रवि किशन की सक्सेस स्टोरी क्या है लेकिन इसके लिए मैंने काफी तपस्या की है. साथ ही आप लोगों के प्यार के कारण ही ये मुमकिन हो पाया है.
5/7

स्ट्रगल के दौरान रवि किशन के पास एक वक्त पर पैसों की ऐसी तंगी हुई थी की उन्हें उनके खेत तक गिरवी रखने पड़े थे. लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपनी हर गिरवी चीज को वापस हासिल किया.
6/7

रवि किशन हमेशा से ही अपनी पत्नी के शुक्रगुजार रहे हैं.रवि किशन ने बताया है कि कैसे हर बुरे वक्त में उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला उनकी ढाल बने खड़ी रही हैं.
7/7

इस स्ट्रगल स्टोरी को सुनने के बाद जूते पहनकर रहने का महत्व तो आप पहचान गए होंगे. रवि किशन ने इस थ्योरी को अपनाते हुए अपने सपनों की उड़ान भरी है.
Published at : 04 Apr 2023 08:21 AM (IST)
और देखें























