एक्सप्लोरर
Bhabhiji Ghar Par Hain: अंगूरी भाभी से हप्पू सिंह तक, कभी ऐसी दिखती थी शो की स्टारकास्ट, तस्वीरें करेंगी हैरान
भाभीजी घर पर हैं स्टारकास्ट
1/6

भाबीजी घर पर हैं टीवी जगत के सबसे मशहूर सीरियल में से एक है जोकि दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं. बीते समय में इस सीरियल के कई कलाकार बदल चुके हैं लेकिन अब भी फैंस के बीच इसे लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है. शो के कलाकारों की पुरानी और नई तस्वीरें अक्सर देखने मिल जाती हैं. ऐसे में चलिए दिखाते हैं आपको इन्हीं कलाकारों की अब और तब की झलकें..
2/6

रोहिताश शो में मनमोहन सिंह तिवारी का किरदार निभाते हैं और उन्हें इस करिदार में दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है. वह पहले से अब में काफी बदल चुके हैं.
3/6

अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे भले ही शो में अपनी खूबसूरती व ग्लैमर से बाकी किरदारों को दीवाना करती हैं, लेकिन पहले की तस्वीर में उनका सादगी भरा अंदाज भी आपके सामने ही है.
4/6

अब बात करते हैं सबसे अनुभवी एक्टर में से एक आसिफ शेख की जोकि टीवी के अलावा आसिफ शेख कई फिल्मो में रोल कर चुके हैं। उनके लुक में पहले से काफी चेंज आ चुका है. खास बात यह है कि वह अब भी एकदम फिट लगते हैं.
5/6

पहले और अब की तस्वीरों में कोई सबसे ज्यादा प्रभावित करता है तो वो हैं अम्माजी यानी सोमा राठौड़, उनकी पुरानी तस्वीर देखने के बाद कोई शायद ही यकीन करेगा की अम्मा जी कभी ऐसी दिखती थीं.
6/6

दरोगा हप्पू सिंह के किरदार में नजर आने वाले योगेश त्रिपाठी कभी सब टीवी के शो एफआईआर में दिखते थे लेकिन भाभीजी शो में उनका लुक पहले से काफी अलग है.
Published at : 13 May 2022 05:59 PM (IST)
और देखें























