एक्सप्लोरर
BFF: Helly Shah, Tanya Sharma और Kritika Sharma मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, देखे फोटोज
1/5

वर्क फ्रंट की बात करें तो हेली इन दिनों टीवी शो इश्क में मरजावां 2 में दिखाई दे रही हैं और तान्या कुर्बान हुआ में लीड रोल निभा रही हैं. इन दोनों ने लाल इश्क में साथ काम किया है और एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया है.
2/5

तान्या ने अपने बेस्टी हेली के साथ भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इन दोनों ने टीवी सीरियल लाल इश्क में साथ काम किया और तभी से ये काफी अच्छी दोस्त हैं. इन तीनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखर साफ पता चल रहा है कि इन तीनों के लिए ही मालदीप का ये वेकेशन यादों से भरा होने वाला है.
Published at :
और देखें
























