एक्सप्लोरर
मैं चली मैं चली: आलिया भट्ट से पहले ये एक्ट्रेस भी पकड़ चुकी हैं हॉलीवुड की राह, प्रियंका चोपड़ा ने गाड़े झंडे
आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा (फोटो - सोशल मीडिया)
1/8

आलिया भट्ट बॉलीवुड में खूब नाम कमाने के बाद अब हॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर चुकी हैं. उन्होंने अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान भी कर दिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8

आलिया नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर में नजर आएंगीं, जिसका नाम है हार्ट ऑफ स्टोन. इस फिल्म में वो गैल गैडोट और जेमी डोरनन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगीं. वैसे आलिया से पहले भी कई एक्ट्रेस हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो भी हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं The Mistress of Spices, The Pink Panther 2, The Last Legion में नजर आ चुकीं ऐश्वर्या को इन फिल्मों में खूब पसंद किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8

दीपिका पादुकोण ने भी हॉलीवुड में डेब्यू वहां के सुपरस्टार विन डीजल के साथ किया था. 2017 में वो xXx: Return of Xander Cager में नजर आई थीं. इस फिल्म और दीपिका के हॉलीवुड डेब्यू के चर्चे खूब हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8

हुमा कुरैशी भी हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. Army of The Dead मूवी में नजर आईं हुमा के काम की खूब तारीफ हुई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8

तबु भी उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो हॉलीवुड में काम करने का अनुभव हासिल कर चुकी हैं. Life of Pi में तबू को काफी पसंद किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8

शबाना आजमी ने 1988 में ही हॉलीवुड मूवी Madame Sousatzka में काम किया था. जिसके बाद वो 1992 में भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आई थीं.
8/8

2020 में डिंपल कपाड़िया ने भी अपना हॉलीवुड डेब्यू किया. एक्शन थ्रिलर फिक्शन Tenet में वो नजर आई थीं.
Published at : 09 Mar 2022 08:37 AM (IST)
और देखें

























