एक्सप्लोरर
90 के दशक के ये हैं बॉलीवुड के सुपरहिट डांसर, दर्शकों को आज भी याद है इनके देसी डांस
जितेंद्र
1/5

हम अपनी इस स्टोरी में सबसे पहले बात करेगे बॉलीवुड के सुपरमैन धर्मेंद्र की. बॉलीवुड के वीरु धर्मेंद्र को डांस करना नहीं आता था वो जिस भी फिल्म को साइन करते थे तो उनकी सबसे पहले डीमांड ये होती थी कि फिल्म में उन से कोई डांस नहीं करवाए. ऐसा भी कहा जाता है कि धर्मेंद फिल्में साइन करने से पहले ही डायरेक्टर से कह देते थे कि फिल्म में उनका डांस नहीं डाला जाए. उसके बावजूद भी फिल्म के डायरेक्टर उनसे देसी स्टाइल में ही डांस करवा लेते थे, लेकिन धर्मेंद्र को क्या पता था उनका देसी डांस ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा.
2/5

अब बारी आती है बॉलीवुड के चीची यानि की गोविंदा. वैसे तो गोविंदा यूपी-बिहार को लूटने के इरादे से आए थे, लेकिन गोविंदा ने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपने लटकों-झटकों से पूरे हिंदुस्तान को लूट लिया. उनके डांस को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता था. गोविंदा का डांस इतना फैमस हो गया था की डायरेक्टर उनकी फिल्मों में कम से कम 4-5 गाने रखते थे ताकि उनका डांस दर्शको तक पहुंचे. गोविंदा का डांस स्टाइल भले ही हिप हॉप या फिर रॉक डांस लगता था. आपको बता दें, गोविंदा देसी स्टाइल में डांस करते थे और दर्शकों को उनका डांस बहुत पसंद आता था. गोविंदा के डांस पर हर कोई आज भी फिदा हो जाते हैं जब-जब वो स्टेज पर आते है.
Published at : 01 Dec 2021 07:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























