एक्सप्लोरर
'दो अनजाने' के सेट पर Amitabh Bachchan से पहली बार मिली थीं Rekha, यहीं से शुरू हुआ था दोनों का रोमांस!
1/5

यह जानते हुए भी अमिताभ शादीशुदा हैं रेखा उन्हें पसंद करने लगी थीं.खुद रेखा ने एक बार सिमी ग्रेवल के शो में कहा था उन्हें अमिताभ के शादीशुदा होने से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह तो उन्हें देखते ही उनके प्यार में दीवानी हो गई थीं.
2/5

बता दें कि दो अनजाने सन 1976 में आई एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म थी जिसे अपने समय के फेमस डायरेक्टर दुलाल गुहा ने बनाया था. आपको बता दें कि रेखा ने जब यह फिल्म साइन की थी उससे पहले ही अमिताभ बच्चन और जया की शादी हो चुकी थी.
3/5

यह फोटो अमिताभ और रेखा की एक फिल्म के सेट का है और सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. ख़बरों की मानें तो यह रेयर फोटो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट्स का है.
4/5

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के अफेयर से जुड़ी ढ़ेरों ख़बरें आज भी सुनी और सुनाई जाती हैं. हालांकि, आज हम आपको रेखा और अमिताभ के अफेयर से जुड़ा कोई किस्सा नहीं बल्कि एक फोटो के बारे में बताएंगे जो काफी वायरल हो रहा है.
5/5

यह वही फिल्म थी जहां से रेखा और अमिताभ के बीच रोमांस शुरू हुआ था. वायरल हो रही इस फोटो में अमिताभ को रेखा के साथ एक सोफे पर बैठे देखा जा सकता है. इस फोटो में रेखा और अमिताभ के साथ बॉलीवुड के मशहूर विलन प्रेम चोपड़ा भी दिखाई दे रहे हैं.
Published at :
और देखें























