एक्सप्लोरर
सोशल मीडिया पर गर्मी बढ़ाने के बाद अब पानी में उतरीं Tina Dutta, अदाएं देख पसीना पसीना हो रहे हैं फैंस
टीना दत्ता(फोटो - इंस्टाग्राम)
1/6

उतरन फेम टप्पू(Tappu) यानी टीना दत्ता(Tina Dutta) ने हाल ही में टॉपलेस फोटोशूट से तहलका मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने फैंस से इजाजत भी मांगी थी. उन्होंने लिखा - कोई दिक्कत न हो तो गर्मी बढ़ा दूं क्या. और वाकई उन्होंने गर्मी बढ़ा भी दी. (फोटो - इंस्टाग्राम)
2/6

टीना दत्ता ग्लैमरस हैं ये हर कोई जानता है लेकिन आज से पहले उनका ऐसा अवतार शायद ही कभी देखा गया हो. टॉपलेस फोटो शेयर कर टीना ने वाकई सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. पहले पहल तो देखकर यकीन करना भी मुश्किल था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
3/6

टीवी की संस्कारी बहू ने अब एक बार फिर अपना बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखाया है और इस बार वो पानी में आग लगाने उतरी हैं. उन्होंने डार्क मेकअप के साथ ये बेहतरीन फोटो शेयर की तो फैंस भी पसीना पसीना हो गए. (फोटो - इंस्टाग्राम)
4/6

सिर्फ यही नहीं टीना दत्ता ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. आलम ये है कि अब इस सुंदर बाला के चर्चे फिर से होने लगे हैं. क्या टीना किसी नए शो से जुड़ने जा रही हैं और क्या ये उसी की तैयारी है? अब ऐसे चर्चे भी खूब हो रहे हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
5/6

उतरन के बाद टीना दत्ता ‘कोई आने को है’, ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘डायन’ में दिखी थीं तो वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज में भी टीना नजर आ चुकी हैं. (फोटो - इंस्टाग्राम)
6/6

इंडस्ट्री में काफी साल से सक्रिय टीना दत्ता ने काफी काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली उतरन सीरियस. जिससे टीना रातों रात स्टार की श्रेणी में आ गई थीं. इस शो को खूब पसंद किया गया था. (फोटो - इंस्टाग्राम)
Published at : 03 Jun 2021 05:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























