एक्सप्लोरर
यादगार किस्से: राजू, रैंचो और फरहान तीनों 3 Idiots के इस सीन के लिए सचमुच हुए थे टल्ली, नशे में वायरस की बजाई थी बैंड
3 इडियट्स(फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

2009 में रिलीज 3 इडियट्स सुपरहिट फिल्म थी जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को खूब भाई थी. फिल्म ने खासतौर से युवाओं को छुआ लेकिन आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन स्टारर इस फिल्म में कुछ तो ऐसी बात थी जो आज 12 सालों बाद भी लोग इसे उतनी ही शिद्दत से देखते हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

फिल्म के पहले सीन से लेकर आखिरी तक ये आपको बांधे रखती हैं लेकिन इसके कई सीन वाकई लाजवाब है और उन्हीं में से एक सीन से जुड़ा किस्सा हाल ही में शरमन जोशी ने आर माधवन के जन्मदिन पर शेयर किया था.(फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

फिल्म में शरमन ने राजू नाम के लड़के का किरदार प्ले किया था. राजू(शरमन जोशी), रैंचो(आमिर खान) और फरहान(आर माधवन) तीनों पक्के दोस्त होते हैं जो वायरस यानी कॉलेज के डीन(बोमन ईरानी) से परेशान हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

फिल्म का एक सीन है जिसमें तीनों को नशे में दिखाया जाता है और वो नशे में वायरस को जमकर कोस रहे होते लेकिन इस सीन में तीनों असल में टल्ली हुए थे. यानी तीनों ने असल में शराब पी थी. और ये शराब पीने का आइडिया था आमिर खान का.(फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

सीन में जान डालने के लिए उन्होने ये आइडिया दिया था जिसे सभी ने माना और फिर इसका जो रिज़ल्ट निकला वो आपके सामने हैं. इस सीन को सबसे मजेदार माना जाता है और दर्शक इसे देखकर खूब हंसते हैं.(फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे केवल भारत में ही बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया.(फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 02 Jun 2021 11:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























