एक्सप्लोरर
Karisma Kapoor से Jennifer Winget तक, अपने पति के धोखा देने और दोबारा शादी करने के बाद ये 5 एक्ट्रेस रह गईं अकेली
जेनिफर विंगेट(फाइल फोटो)
1/5

Jennifer Winget:करण सिंह ग्रोवर ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की. उन्होंने साल 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की और दोनों ने 2009 में तलाक ले लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिर एक्टर ने साल 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी की, लेकिन शादी के 4 साल बाद. उन्होंने बिपाशा बसु के लिए उन्हें तलाक दे दिया. आगे चलकर करण और बिपाशा ने साल 2016 में शादी कर ली. लेकिन जेनिफर अब तक अपने सिंगल स्टेटस का मज़ा ले रही हैं.
2/5

Karisma Kapoor:करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. करिश्मा और संजय दो बच्चों के माता-पिता भी बने. लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा ने फिर से शादी नहीं की तो वहीं, संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर एक बार फिर अपना घर बसा लिया है.
3/5

Reena Dutta:आमिर खान और रीना ने साल 1986 में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. लेकिन 16 साल की शादी और दो बच्चों के बाद साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया. रीना से तलाक़ के बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की. हालांकि, किरण और आमिर भी अब अलग हो चुके हैं. लेकिन रीना ने दोबारा शादी नहीं की.
4/5

Pooja Bedi: एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला ने साल 1994 में एक-दूसरे से शादी की. लेकिन साल 2003 में दोनों का तलाक हो गया. फरहान ने साल 2010 में एक्टर फिरोज खान की बेटी फातिमा खान से शादी की, जबकि जेनिफर ने सिंगल रहना ही चुना.
5/5

Amrita Singh:सैफ अली खान ने साल 1991 में खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी. लेकिन 13 साल की शादी और दो प्यारे बच्चों के बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया. जहां, अमृता ने फिर कभी शादी नहीं की. तो वहीं, सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी की .
Published at : 29 Dec 2021 06:41 AM (IST)
और देखें























