एक्सप्लोरर
VIP Candidate Result: शिवराज के 12, गहलोत के 17 मंत्री हारे चुनाव, जनता ने 43 दिग्गजों को दिखाया सत्ता से बाहर का रास्ता
VIP Candidate: देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इन चुनावों में कई VIP उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इनमे से किसी को हार मिली और कोई जीता.
सियासी जंग में कौन VIP कैंडिडेट हारा या जीता??
1/14

तेलंगाना के वीआईपी कैंडिडेट और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में उतर थे. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें BRS के एम गोपीनाथ ने करीब 16 हजार वोटों से हरा दिया है.
2/14

तेलंगाना से बीजेपी उम्मीदवार राजा सिंह ने गोशमहल निर्वाचन क्षेत्र में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. उन्होंने अपनी नज़दीकी प्रतिद्वंदी को 80 हजार वोटो से हराया है. वो तेलंगाना के वीआईपी कैंडिडेटों में से एक है.
Published at : 04 Dec 2023 09:22 AM (IST)
और देखें

























