एक्सप्लोरर
Uttar Pradesh By Elections 2024: यूपी उप-चुनाव से पहले बुरा फंसीं SP और BJP, ये दिक्कत बन सकती है दोनों के गले की हड्डी!
Uttar Pradesh By Elections 2024: यूपी में जिन 10 सीटों पर उप-चुनाव होना है, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर हैं.
उत्तर प्रदेश (यूपी) में विधानसभा उप-चुनाव से पहले ही प्रेशर पॉलिटिक्स का माहौल बन चुका है. बाई-इलेक्शन भले ही 10 सीटों पर हो रहा हो पर हर कोई इनमें अपने-अपने हिस्से की सीटें और संभावनाएं तलाश रहा है. आइए, समझते हैं कैसे दूसरों की संभावनाएं यूपी के दो सबसे बड़े दलों (सपा और बीजेपी) को संकट में ला सकती है:
1/9

उत्तर प्रदेश (यूपी) की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव से पहले न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) की चिंता बढ़ गई है.
2/9

दरअसल, यूपी के ये दोनों ही प्रमुख और प्रबल दल धर्मसंकट जैसी स्थिति में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में सियासी मार भी हो जाए.
Published at : 12 Jul 2024 09:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























