एक्सप्लोरर
UP उपचुनाव में एक समुदाय को वोटिंग से रोक रहे पुलिसवाले! अखिलेश ने लगाए आरोप, EC ने सस्पेंड कर दिया
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच पुलिस की ओर से एक समुदाय के लोगों को मतदान करने से रोके जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि बीजेपी वोट से नहीं बल्कि बेईमानी करके चुनाव जीतना चाहती है.
1/7

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस प्रशासन की ओर से मतदान करने से रोका गया है वह एक बार फिर वोट डालने जाएं.
2/7

सपा प्रमुख ने कहा कि जिन लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया वह लोग बार-बार वोट डालने जाएं, जब तक वोट डालने नहीं दिया जाए तब तक जाते रहें.
3/7

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी किसी को रोक कर जांच नहीं कर सकती है फिर भी भारतीय जनता पार्टी के लोग बेईमानी कर रहे हैं.
4/7

अखिलेश यादव ने बताया कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि अब कोई गड़बड़ी होने नहीं दी जाएगी यदि फिर भी कोई वोट देने से किसी को रोक तो वहां उपस्थित चुनाव आयोग के अधिकारी या राजनीतिक दलों के किसी व्यक्ति को जानकारी दें या फिर सीधा चुनाव आयोग में शिकायत करें.
5/7

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा था और उनकी आईडी चेक की जा रही थी, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
6/7

चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें मुरादाबाद में तीन, कानपुर के दो और मुजफ्फरनगर के दो पुलिस कर्मी शामिल हैं.
7/7

चुनाव आयोग में सपा की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों को पहले ही आदेश दे दिए थे कि उनकी ओर से वोटरों की आईडी कार्ड चेक नहीं किए जाएंगे.
Published at : 20 Nov 2024 04:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























