एक्सप्लोरर
The Daily Guardian Survey: तो क्या दिल्ली की इस लोकसभा सीट पर BJP की हार तय? 71 फीसदी जनता सांसद से नाराज
MP Report Card: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दो बड़े गठबंधन एनडीए और 'इंडिया' भी चुनावी जंग के लिए तैयार है. अब ऐसे में दिल्ली के एक सांसद को लेकर जनता काफी नाराज है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद हंस राज हंस
1/7

द डेली गार्जियन की ओर से दिल्ली के उत्तर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद हंस राज हंस के प्रदर्शन को लेकर एक सर्वे किया गया. जिसमें एक सांसद के तौर पर उनके कामकाज को लेकर लोगों से राय ली गई.
2/7

हंस राज हंस एक गायक के साथ-साथ राजनेता भी हैं. उन्हें साल 2009 में पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है. हंस राज 2016 में बीजेपी में शामिल होने से पहले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के उदित राज को हराया था.
3/7

दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर वर्तमान में बीजेपी का एकतरफा कब्जा है. द डेली गार्जियन सर्वे में लोगों से पूछा गया कि हंस राज हंस के काम से आप कितने संतुष्ट हैं. जिस पर 40 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 55 फीसदी ने कहा- नहीं. 5 प्रतिशत ने पता नहीं में उत्तर दिया.
4/7

क्या हंस राज हंस की जगह नए उम्मीदवार को उतारना चाहिए? इसपर 71 फीसदी लोगों ने हां में उत्तर दिया. 20 प्रतिशत ने नहीं जबकि पता नहीं में 9 फीसदी लोगों ने जवाब दिया. मतलब उत्तर-पूर्वी के लोग इस बार दूसरे उम्मीदवार को चाहते है.
5/7

क्या 2024 चुनाव में मोदी फैक्टर वोट को प्रभावित करेगा? 65 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. वहीं 18 प्रतिशत का मानना है नहीं जबकि 17 फीसदी लोगों ने नहीं में अपना मत दिया.
6/7

सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आप 2024 में मौजूदा सांसद को वोट करेंगे? जिस पर लोगों के जवाब हंस राज हंस को मुश्किल में डाल सकते हैं. इस पर 30 फीसदी ने दोबारा इनको चुना. सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत लोगों ने नहीं में अपना मत दिया. 10 फीसदी ने नहीं पता कहा.
7/7

हंस राज हंस की एक सांसद के तौर पर रिपोर्ट कार्ड देखे तो उनकी संसद में अब तक 38 प्रतिशत उपस्थिति रही. उन्होंने 10 फीसदी सवाल ही सदन में उठाए. सांसद फंड का उन्होंने अब तक सिर्फ 37 फीसदी ही उपयोग किया है. ओवरऑल रेटिंग में उन्हें 3.1/10 अंक प्राप्त हुआ है.
Published at : 06 Aug 2023 10:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























