एक्सप्लोरर
Elections 2024: उप-चुनाव से पहले अमित शाह ने इस राज्य का किया दौरा, CM को लेकर दे दिए बड़े संकेत!
Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सामने कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी. राज्य की 29 सीटों में से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (म.प्र) का न सिर्फ दौरा किया है बल्कि वहां के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पीठ भी थपथपाई है. उन्होंने उप-चुनाव से पहले सीएम के नाम और काम को लेकर स्पष्ट संकेत दिए हैं. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/8

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई, 2024 को मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया.
2/8

अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान मंच से सीएम मोहन यादव को स्पष्ट संकेत दिए कि उन्हें और उनके काम को लेकर पार्टी नेतृत्व क्या कुछ सोच रखता है.
3/8

प्रोग्राम में गृह मंत्री ने मौजूदा म.प्र सीएम की तारीफ की. उन्होंने भरे मंच से ये बातें कहकर साबित कर दिया कि आलाकमान सीएम के काम से संतुष्ट हैं.
4/8

सियासी गलियारों में ताजा घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद मोहन यादव से बीजेपी की उम्मीदें काफी बढ़ी हैं.
5/8

बीजेपी नेतृत्व मोहन यादव को लेकर न सिर्फ आत्मविश्वास से भरा है बल्कि उसकी मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव से भी ढेर सारी आशाएं बंधी हुई हैं.
6/8

यह घटनाक्रम तब देखने को मिला जब छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने विजयपुर सीट के उपचुनाव की तैयारी शुरू की है.
7/8

विजयपुर से कांग्रेस एमएलए रामनिवास रावत आम चुनाव में बीजेपी में आ गए थे. पिछले दिनों ही उन्हें डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
8/8

रामनिवास रावत विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में विजयपुर क्षेत्र में उपचुनाव होना तय है. हालांकि, तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
Published at : 15 Jul 2024 08:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























