एक्सप्लोरर
Delhi Election 2025: दिल्ली की जीत का फैक्टर 18! जिससे तय होती है राजधानी की सत्ता, जानें क्या है
Election 2025: दिल्ली में 18% स्विंग वोटर्स चुनावी नतीजों पर असर डालते हैं. ये वोटर्स लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को वोट देते हैं और इनका फैसला दिल्ली की सत्ता का निर्धारण करता है.
दिल्ली में 18% स्विंग वोटर्स का जिक्र अक्सर होता है. ये वो वोटर्स हैं जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अलग-अलग पार्टियों को वोट देते हैं. लोकसभा चुनाव में ये वोटर्स बीजेपी का समर्थन करते हैं जबकि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में खड़े हो जाते हैं.
1/6

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 56.8%, आम आदमी पार्टी को 18.1% और कांग्रेस को 22.5% वोट मिले. इसके ठीक 9 महीने बाद 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़कर 53.8% हो गया जबकि बीजेपी को 38.7% और कांग्रेस को केवल 4.3% वोट मिले. ये स्पष्ट करता है कि करीब 18% वोटर्स ने अपना समर्थन लोकसभा से विधानसभा में बदल दिया.
2/6

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46.4%, आम आदमी पार्टी को 32.9% और कांग्रेस को 15.1% वोट मिले, लेकिन 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 54.5% हो गया, जबकि बीजेपी को 32.2% और कांग्रेस को 9.7% वोट मिले. दोनों चुनावों में ये ट्रेंड दिखता है कि लोकसभा के मुकाबले आम आदमी पार्टी को विधानसभा में वोटर्स का बड़ा फायदा हुआ.
Published at : 09 Jan 2025 12:53 PM (IST)
और देखें























