एक्सप्लोरर
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन, इतने केंद्रों पर हो रही परीक्षा
UP Police Constable Recruitment Exam 2024: यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती एग्जाम का आज अंतिम दिन है. इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं.
यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन आज है. इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के अन्य राज्यों के युवा भी हिस्सा ले रहे हैं.
1/5

उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर शनिवार को पांचवें और अंतिम दिन पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा से पहले जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
2/5

अधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बताया कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई.
3/5

प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों के बाद 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
4/5

प्रदेश में पुलिस के 60,000 से अधिक पदों को भरने के लिए नये सिरे से परीक्षा कराना आवश्यक हो गया था.
5/5

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
Published at : 31 Aug 2024 02:45 PM (IST)
और देखें























