एक्सप्लोरर
PM Internship Scheme 2025: ये है पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई
PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. कैंडिडेट्स इसके लिए 12 मार्च तक ही आवेदन कर सकते हैं.

अगर आप सरकारी इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme 2025) आपके लिए बेहतरीन मौका है. इस योजना के तहत युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में काम करने और सीखने का अवसर मिलेगा.
1/6

इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन पोर्टल बंद हो जाएगा. यह इंटर्नशिप सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है.
2/6

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा. इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.
3/6

योजना के लिए 10वीं या 12वीं पास कैंडिडेट्स से लेकर स्नातक (UG) या परास्नातक (PG) डिग्री धारक और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
4/6

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात की जाए तो अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
5/6

कोई भी फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब करने वाले उम्मीदवार इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते. यह योजना खासतौर से उन युवाओं के लिए है जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं और अपने कौशल को विकसित करना चाहते हैं.
6/6

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें. फिर उम्मीदवार लॉगिन करें. अब उम्मीदवार फॉर्म भरें पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
Published at : 06 Mar 2025 08:25 PM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड