एक्सप्लोरर
JEE Main 2024: सेशन 2 के आवेदनों में कल के पहले कर लें सुधार, जानिए फॉर्म में क्या एडिट कर सकते हैं
JEE Main Session 2: जेईई मेन सेशन 2 के आवेदनों में सुधार के लिए कल तक का समय है. कल रात में इतने बजे तक एप्लीकेशन में करेक्शन किया जा सकता है. पढ़िए जरूरी डिटेल.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 2 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. जो भी सुधार करना है समय के अंदर कर लें.
1/6

करेक्शन विंडो आज खुली है और आवेदनों में सुधार करने की आखिरी तारीख कल यानी 7 मार्च 2024 है. कल रात 11.50 बजे तक आवेदनों में सुधार किया जा सकता है.
2/6

इस दौरान जो भी करेक्ट करना है कर लें. इसके बाद एनटीए आपको ये मौका नहीं देगा. जिन क्षेत्रों को सही किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं.
3/6

कोर्स (पेपर), क्वैश्चन पेपर का मीडियम, एलिजबिलिटी का स्टेट कोड, उपलब्ध ऑप्शंस के आधार पर एग्जाम सिटी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, कैटेगरी, फीस पेमेंट.
4/6

कुछ फील्ड्स में करेक्शन करने के लिए आपको एडिशनल फीस देनी होगी. इसकी जानकारी वेबसाइट से कर लें.
5/6

नये कैंडिडेट्स इन एरिया में करेक्शन कर सकते हैं. माता-पिता का नाम, एजुकेशनल डिटेल, डीओबी, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, सिग्नेचर, पेपर.
6/6

करेक्शन करने के लिए jeemain.nta.ac.in पर जाएं. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए भी ये वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें.
Published at : 06 Mar 2024 01:44 PM (IST)
और देखें























