एक्सप्लोरर
क्या है IAS बनने का पूरा क्राइटेरिया, जानें कैसे मिलती है देश की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी?
IAS बनने के लिए UPSC की तीन चरणों वाली परीक्षा प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू पास करनी होती है. आइए आज जानते हैं आईएएस बनने का पूरा क्राइटेरिया क्या है.
देश के लाखों युवाओं का सपना IAS बनने का होता है और इसकी वजह साफ है IAS अधिकारी न सिर्फ सरकार की नीतियों को जमीन तक पहुंचाते हैं, बल्कि पूरे प्रशासन की कमान भी उन्हीं के हाथ में होती है. आज जिस तरह सरकारी सेवाओं में बदलाव आ रहे हैं, उसमें IAS की भूमिका और भी अहम हो गई है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिर IAS बनने का पूरा नियम क्या है, कौन इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है और किस तरह इसकी तैयारी की जाती है.
1/7

सबसे पहले बात करते हैं इस परीक्षा को आयोजित करने वाली संस्था की. IAS बनने के लिए उम्मीदवार को UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है और तीन चरणों प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू में पूरी की जाती है. जो उम्मीदवार इन तीनों चरणों को पार कर लेते हैं, उन्हें रैंक के आधार पर IAS, IPS और अन्य सेवाओं में नियुक्ति मिलती है. सर्वोच्च रैंक पाने वालों को IAS मिलता है, इसलिए यह परीक्षा बेहद प्रतिस्पर्धी मानी जाती है.
2/7

अब बात करते हैं IAS बनने के लिए उम्र की. UPSC ने उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल तय की है. जबकि अधिकतम उम्र सामान्य श्रेणी के लिए 32 साल, OBC उम्मीदवारों के लिए 35 साल और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 37 साल रखी गई है. दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र में और छूट दी जाती है.
Published at : 25 Nov 2025 09:53 AM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























