एक्सप्लोरर
एनपीसीआईएल में बड़ी भर्ती, 122 पदों पर मौका; 27 नवंबर आखिरी तारीख
एनपीसीआईएल ने उप प्रबंधक और जूनियर हिंदी अनुवादक के 122 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन 7 नवंबर से 27 नवंबर तक लिए जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनपीसीआईएल में नौकरी का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी में उप प्रबंधक और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो रही है.
1/6

जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एनपीसीआईएल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का सपना रखते हैं, वे इस तारीख से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 122 पद भरे जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2025 तय की गई है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह है कि आखिरी समय का इंतजार न करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
2/6

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उप प्रबंधक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होना आवश्यक है, जबकि कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के पद के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री और निर्धारित अन्य योग्यता होना जरूरी है.
Published at : 22 Nov 2025 03:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























