एक्सप्लोरर
NIT में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, इस उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई
NIT नागपुर ने ग्रुप-A, B और C के 118 नॉन-टीचिंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2025 तक चलेगी.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी NIT नागपुर ने नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. संस्थान ने ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-C के कुल 118 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 दिसंबर 2025 तय की गई है, ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके पास इस भर्ती में शामिल होकर अपने करियर का नया रास्ता बनाने का शानदार अवसर है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1/6

भर्ती में इस बार ग्रुप-A के कई महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं, जिनमें प्रिंसिपल साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीनियर SAS ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और साइंटिफिक/टेक्निकल ऑफिसर जैसे पद हैं. यह सभी पद संस्थान की प्रशासनिक और तकनीकी जरूरतों से जुड़े हुए हैं और इनके लिए उच्च योग्यता के साथ अनुभव की भी आवश्यकता होगी. वहीं ग्रुप-B में टेक्निकल असिस्टेंट/जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट के पद निकले हैं.
2/6

इन भूमिकाओं में तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों को संभालने का मौका मिलेगा. ग्रुप-C में सबसे अधिक वैकेंसी निकली है, जिनमें सीनियर टेक्नीशियन, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और लैब/ऑफिस अटेंडेंट जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ज्यादा अनुभव की जरूरत नहीं है, इसलिए यह नए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है.
Published at : 15 Nov 2025 02:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























