Bollywood News: दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना की अचानक एग्जिट पर बढ़ा विवाद, निर्देशक अभिषेक पाठक का खुला चैलेंज (29.12.2025)
फिल्म दृश्यम 3 को लेकर इन दिनों बॉलीवुड में जबरदस्त चर्चा है, जिसकी वजह अभिनेता अक्षय खन्ना का फिल्म से बाहर होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने एग्रीमेंट साइन करने और सभी चीजें फाइनल होने के बावजूद फिल्म छोड़ दी, जिससे निर्माता कुमार मंगत पाठक नाराज़ नजर आए। इसके बाद निर्देशक अभिषेक पाठक ने भी इस पूरे मामले पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी और उनके किरदार का लुक, कॉस्ट्यूम और प्लानिंग पूरी तरह तय हो चुकी थी। अभिषेक पाठक के अनुसार, फिल्म धुरंधर की रिलीज से ठीक एक दिन पहले अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 करने से मना कर दिया। वहीं इस विवाद पर अजय देवगन ने शांत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्माता और टीम के बीच का मामला है। निर्देशक ने यह भी साफ किया कि कहानी की निरंतरता के चलते किरदार के लुक में बदलाव संभव नहीं था और हेयर विग की मांग बेवजह थी। अब अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत के फिल्म में शामिल होने की खबर है, जबकि अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर के साथ फिल्म जल्द फ्लोर पर जाएगी।

























