एक्सप्लोरर
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में बंपर भर्ती, 170 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी; ये है लास्ट डेट
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर और अन्य पदों पर 179 वैकेंसी निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप शिक्षा क्षेत्र में एक स्थिर और प्रतिष्ठित करियर की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए ही है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) ने एक साथ 179 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर, अध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे कई अहम पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी.
1/6

इस भर्ती अभियान में कुल 179 रिक्त पद शामिल हैं जिनमें एक पद डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन का, एक पद डीन का, तीन पद अध्यक्ष के, 15 पद प्रोफेसर के, 56 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 103 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं. यानी शिक्षण और नेतृत्व के लगभग हर स्तर पर नौकरियां निकली हैं.
2/6

अब बात करते हैं कि कौन इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है. डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन के लिए उम्मीदवार के पास कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान जैसे विषयों में डॉक्टरेट की डिग्री होना जरूरी है. इसी तरह डीन, प्रोफेसर और अध्यक्ष पदों के लिए भी संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री जरूरी है, जिसमें संबंधित मूल विज्ञान शामिल हो. पशु चिकित्सा विज्ञान के पदों के लिए उम्मीदवार के पास बी.वी.एससी. और ए.एच. की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ होनी चाहिए, साथ ही मास्टर डिग्री भी 55 प्रतिशत अंकों के साथ आवश्यक है.
Published at : 13 Nov 2025 09:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























