एक्सप्लोरर
Best Resume Tips: कंपनी आपके रिज्यूम से हो इंप्रेस तो इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं अपना CV
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/9

हर कोई चाहता है उसे अच्छी कंपनी में नौकरी मिले लेकिन किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ये अच्छी तरह समझ लें कि आपका रिज्यूमे काफी इंप्रेसिव होना जरूरी है. रिज्यूमे अच्छा बना है तो ये कंपनी और एचआर को प्रभावित कर सकता है. हालांकि अक्सर हम अपने रिज्यूमे में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं और उन पर ध्यान भी नहीं देते हैं लेकिन इन्हीं मामूली गलतियों के कारण हम सेलेक्ट नहीं हो पाते हैं. चलिए आज हम आपको यहां बताएंगे बेस्ट रिज्यूम बनाने के टिप्स
2/9

रिज्यूम में सबसे जरूरी फॉर्मेट होता है. रिज्यूम का फॉर्मेट तैयार करने के दौरान हमेशा ब्लैक डार्क कलर की इंक यूज करें. कोई भी ब्राइट या लाइट कलर यूज नहीं करना चाहिए. रिज्यूम को हमेशा पीडीएफ में ही एक्सपोर्ट करे. ध्यान रखें कि आपका रिज्यूम सिंपल और अच्छे फॉर्मेट के साथ एक ही फॉन्ट साइज में होना चाहिए.
Published at : 21 Oct 2021 02:04 PM (IST)
और देखें

























