एक्सप्लोरर
साल में दो बार बोर्ड एग्जाम को लेकर CBSE से मांगा गया प्रस्ताव, जानिए क्या है मामला
CBSE Board Exam: आने वाले समय में सीबीएसई की तरफ से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम आयोजित किए जा सकते हैं. जिन्हें लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

CBSE Board: बीते दिनों खबर सामने आई थी कि सीबीएसई बोर्ड साल में दो बार बोर्ड एग्जाम का आयोजन करेगा. जिसे लेकर अब शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड से प्रपोजल मांगा है. जिस पर सीबीएसई काम कर रहा है. प्रपोजल आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
1/5

हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि वर्ष में दो बार परीक्षा के आयोजन को लेकर सीबीएसई मन बना रहा है. लेकिन इसमें समय का बहुत बड़ा महत्व रहेगा. जब तक प्रथम बोर्ड परीक्षा के नतीजे नहीं आ जाएंगे तब तक दूसरी बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो सकेगी.
2/5

रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये बदलाव स्कूली शिक्षा के लिए तैयार हुए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के आधार पर होंगे. इसमें सिफारिश की गई थी कि स्टूडेंट्स के पास वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का ऑप्शन होगा.
3/5

जिनमें से वह बेस्ट स्कोर का चुनाव कर पाएंगे. फिलहाल सीबीएसई इस सम्बन्ध में प्रपोजल तैयार करने में लगा हुआ है. इसमें पहले व दूसरी बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग को लेकर भी सुझाव प्रदान किया जाएगा.
4/5

शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई से कहा गया है कि दो बार बोर्ड एग्जाम को लेकर हर एक पहलू पर विचार कर प्रपोजल तैयार किया जाए.
5/5

उसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा. विद्यार्थियों और अभिभावकों को पूरे पैटर्न के बारे में पहले से बताया जाना भी बेहद आवश्यक है.
Published at : 15 Apr 2024 02:43 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement