एक्सप्लोरर
सीरीज़ हार के बावजूद इंग्लिश कप्तान ने युवराज-धोनी की पारी को सराहा
1/5

मोर्गन ने कहा, ‘‘हम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये. इतना करीब पहुंचकर जीत हासिल नहीं करना निराशाजनक है. धोनी और युवराज के लिये गेंदबाजी करना मुश्किल था. हमने बाद में अच्छी चुनौती पेश की. हमें विश्वास था कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. विश्वास था लेकिन हमारे पास उस के लायक टैलेंट नहीं था.’’
2/5

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन लगातार दूसरी हार से निराश थे लेकिन उन्होंने भी चौथे विकेट के लिये 256 रन की साझेदारी करने वाले धोनी और युवराज की तारीफ की.
3/5

युवराज ने कहा, ‘‘यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है. मैंने निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी लेकिन उपरी क्रम में आने पर आपको ज़्यादा गेंदें खेलने को मिलती हैं. मेरे लिये 150 रनों का लक्ष्य था. जब आप 30 के पार हो जाते हो तो आपको अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.’’
4/5

युवराज को उनकी जबर्दस्त पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी.
5/5

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘घरेलू सत्र में मैं गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहा था. मैंने और धोनी ने स्थिति को अच्छी तरह से परखा और नये सिरे से शुरूआत की. हमने सही समय पर हमलावर तेवर अपनाये. हम साझेदारी बनाये रखना चाहते थे और फिर हमने कई शॉट खेले. हम 340 से 350 रन के स्कोर तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे.’’
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement

























