एक्सप्लोरर
Habtoor Tower Dubai: बुर्ज खलीफा को टक्कर देने वाला टावर, दुबई में बनेगा नया रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें इमारत की बुलंदी
Al Habtoor Vs Burj Khalifa: दुबई के नाम आसमान छूती इमारतों की फेहरिस्त में एक नई बुलंदी जुड़ने जा रही है. बुर्ज खलीफा के बाद अब शहर में सबसे ऊंची रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी का निर्माण हो रहा है...
36 महीने में हो जाएगी तैयार
1/7

दुबई आज के समय में दुनिया के सबसे शानदार शहरों में से एक बन चुका है. इस शहर की पहचान फाइनेंशियल सेंटर के रूप में होती है. इसके अलावा दुबई की एक और पहचान आसमान छूती इमारतों से होती है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा इसी शहर में है. अब यह शहर नया कारनामा करने जा रहा है.
2/7

कई सेक्टर में कारोबार करने वाला अल-हब्तूर ग्रुप दुबई में एक स्काईस्क्रैपर बनाने जा रहा है. इस इमारत को हब्तूर टावर के नाम से जाना जाएगा. तैयार हो जाने के बाद यह टावर दुनिया की सबसे ऊंची रिहाइशी इमारत के रूप में पहचाना जाएगा.
Published at : 17 May 2023 09:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























