एक्सप्लोरर
'ऑपरेशन सिंदूर' को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब हमारी, बॉर्डर पर लड़ रहे देश की सेना की इस तरह से करें मदद
PM Modi: विदेशी सामानों पर निर्भरता कम होगी, तो घरेलू उद्योग मजबूत होंगे, स्थानीय कारीगरों के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, आयात में कमी आएगी तो विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को शुरू देश की सेना ने किया था, लेकिन इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी देश की 140 करोड़ जनता की है. उन्होंने देश के नागरिकों से इसमें सहयोग करने का आह्वान किया. इसके लिए उन्होंने विदेशी सामानों की जगह देश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन ने करने के लिए कहा. इससे देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
1/8

नीति आयोग के सीईओ बीवी आर सुब्रह्मण्यम ने 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने जानकारी दी कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. भारत की इकोनॉमी 4.187 ट्रिलियन डॉलर की है. जबकि जापान की इकोनॉमी 4.186 ट्रिलियन डॉलर है. इस वक्त भारत से आगे जर्मनी, चीन और अमेरिका है. अब भारत का लक्ष्य दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने का है.
2/8

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी देश के नागरिकों की है. उन्होंने कहा, ''लड़ाई सिर्फ बॉर्डर पर नहीं लड़ी जा रही है. ये लड़ाई आपके घर में हेयरपिन और टूथपिक से शुरू होती है.'' उन्होंने लोगों से देश के अंदर छुपे हुए विदेशी प्रोडक्ट्स की भरमार से भी लड़ने की बात कही. उन्होंने घर, बाजार, त्योहार, हर जगह से विदेशी सामान को हटाने की अपील की. तभी 2047 तक भारत एक मजबूत विकसित अर्थव्यवस्था बनने के अपने मुकाम को हासिल कर पाएगा.
Published at : 28 May 2025 11:36 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























