एक्सप्लोरर
Luxury Train: ये है दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शामिल Orient Express, बड़े-बड़े होटल हो जायेंगे फेल
Orient Express : Train की सवारी की खूबसूरती को वही समझ सकता है, जिसे फ्लाइट, गाड़ी या बाइक से ज्यादा ट्रेन से घूमना पसंद हो. कई लोगों ट्रेन यात्रा करना बेहद अच्छी लगाती है.
प्रतीकात्मक फोटो
1/6

Luxury Train Orient Express : ट्रेन (Train) की सवारी की खूबसूरती को वही समझ सकता है, जिसे फ्लाइट, गाड़ी या बाइक से ज्यादा ट्रेन से घूमना पसंद हो. कई लोगों ट्रेन यात्रा करना बेहद अच्छी लगाती है. दुनिया में कई ऐसी लग्जरी ट्रेनें (Luxury Trains) हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े होटल्स भी फेल हो सकते है. ऐसी ही एक ट्रेन है वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस (Venice Simplon Orient Express). यह दुनिया की सबसे अधिक फेमस लग्जरी ट्रेनों में से एक है. आपको इसके अंदर और बाहर के नज़ारे दिखते हैं.
2/6

Venice Simplon Orient Express ट्रेन लंदन से इटली के वेनिस तक चलती हैं. इस ट्रेन का उद्देश्य ब्रिटेन को यूरोपियन रेल नेटवर्क से लिंक करना था. वेनिस सिम्पलॉन ओरिएंट-एक्सप्रेस पेरिस या लंदन जाने से पहले प्राग, बुडापेस्ट और वियना भी लेकर जाती थी. यह दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में शामिल है.
Published at : 05 Aug 2022 10:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























