एक्सप्लोरर
Birthday Special: 'रंगीला', 'सत्या' से लेकर 'सरकार' तक, RGV ने साबित किया वो हैं बॉलीवुड के वर्सेटाइल डायरेक्टर
1/6

रंगीला: राम गोपाल वर्मा की फिल्मों का जब भी जिक्र आएगा उनमें 'रंगीला' उन फिल्मों में सबसे आगे की दौड़ में रहेगी. इस फिल्म में अमिर खान, उर्मिला मातोडंकर जैकी श्रॉफ ने एक साथ काम किया था. यह फिल्म हर मौसम की बेहतरीन म्यूजिकल फिल्मों में से एक है. फिल्म के कलाकारों की टॉप की एक्टिंग के अलावा 'रंगीला रे' और 'है रामा' जैसे ट्रैक आज के दौर में भी काफी लोकप्रिय है.
2/6

कंपनी: अंडरवर्ड के ऊपर आधारित एक राम गोपाल वर्मा की एक और बेहतरीन फिल्म थी 'कंपनी'. इस फिल्म ने अजय देवगन, मनीषा कोइराला जैसे बड़े नाम तो जरूर थे मगर कंपनी फिल्म से जिस एक्टर का नाम सबसे ज्यादा उभर कर आया वह थे विवेक ओबराय. मुंबई के अंडरवर्ड को ड्रामे के तौर पर जबरदस्त तरीके से पेश करने वाली फिल्म कंपनी, आज भी लोगों के जेहन में विवेक ओबराय की दमदार परफॉर्मेंस के तौर पर याद की जाती है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























