एक्सप्लोरर
Most Expensive Bikes in India: ये हैं भारत में बिकने वाली महंगी बाइक्स, कीमत इतनी कि आ जाएंगी कई टॉप मॉडल कारें
Most Powerful Bikes in India: अगर आपको अभी तक भारत में बिकने वालीं कुछ लाख तक में आने वालीं गाड़ियों की जानकारी है. तो आगे हम जिन बाइक्स का जिक्र करने जा रहे हैं, उनकी कीमत देखकर आप चौंक जायेंगे.
डुकाटी पनिगेल वी4 आर स्पोर्ट्स बाइक
1/5

इस लिस्ट में पहले नंबर पर डुकाटी सुपरलेग्गेरा वी4 स्पोर्ट बाइक है. ये बाइक 1000 cc वाले तगड़े इंजन के साथ आती है. इस बाइक की कीमत 1.2 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है. यानि कि इस बाइक की कीमत में 2 टॉप मॉडल फॉर्च्यूनर गाड़ियां खरीदी जा सकती हैं.
2/5

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कावासाकी निंजा एच2आर स्पोर्ट बाइक मौजूद है. इस बाइक में भी 1000cc का जबरदस्त इंजन मिलता है और इस बाइक की कीमत 79,90,000 रुपये एक्स-शोरूम है. लगभग 80 लाख रुपये कीमत वाली इस बाइक के बदले कई टॉप मॉडल बजट गाड़ियां या एक महंगी लग्जरी कार खरीदी जा सकती है.
Published at : 11 Jun 2023 02:40 PM (IST)
और देखें

























