एक्सप्लोरर
MG Air EV: ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हो सकती है MG की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सामने आईं डिटेल्स
MG Motors India 2023 की शुरुआत में अपनी दूसरी Electric Car को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह कार कॉम्पैक्ट सिटी कार होगी. यह अपकमिंग कार इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी की तरह होगी.
अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार
1/5

देश में अगले साल 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) का आयोजन होगा. एमजी मोटर भी इसी इवेंट में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार MG Air EV पेश कर सकती है. (Photo Credit: Wuling)
2/5

इस अपकमिंग MG Air EV कार के साइज की बात करें तो वूलिंग एयर ईवी के बराबर हो सकती है. इसकी लम्बाई करीब 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm, ऊंचाई 1,631 mm वहीं व्हीलबेस 2,010 mm हो सकती है. यह कार हाल ही में लॉन्च PMV Electric की Eas-E से मिलती जुलती हो सकती है. (Photo Credit: Wuling)
Published at : 05 Dec 2022 11:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























