एक्सप्लोरर
Best Mileage Scooters: खरीदना चाहते हैं ज्यादा माइलेज वाली स्कूटर, तो इन 5 ऑप्शंस पर करें विचार
अगर आप भी एक बढ़िया माइलेज वाले स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 दमदार स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमे से एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
बेस्ट माइलेज स्कूटर्स
1/5

सबसे पहले नंबर पर सुजुकी का एवेनिस 125 स्कूटर है. यह स्कूटर 124.3cc इंजन से लैस है, जो 8.58 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 54 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 91,567 रुपये एक्स-शोरूम है.
2/5

सबसे दूसरे नंबर पर यामाहा का Ray ZR 125 स्कूटर है. यह स्कूटर 125cc इंजन से लैस है, जो 8.04 bhp का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था. माइलेज की बात करें तो 51.5 किमी प्रति लीटर तक का है. इसकी एवरेज प्राइस 86,789 रुपये एक्स-शोरूम है.
Published at : 02 Jan 2024 09:09 PM (IST)
और देखें
























