एक्सप्लोरर
Yashoda Jayanti 2024: बच्चे को अच्छे संस्कार देने के लिए 'मां यशोदा' से सीखें ये 6 बातें
Yashoda Jayanti 2024: 1 मार्च 2024 को यशोदा जयंती है. मां यशोदा ममता का प्रतीक मानी गई है. उन्होंने अपने बालक कृष्ण की बखूबी परवरिश की, बच्चे को अच्छे संस्कार देने के लिए मां यशोदा से सीखें खास बातें
यशोदा जयंती 2024
1/5

मां यशोदा को ममता की मूरत कहा जाता है. मां यशोदा भले ही कान्हा की पालन माता हो लेकिन कृष्ण के लिए उनका प्यार अनूठा रहा है. उन्होंने लाड़-प्यार के साथ ही कान्हा की गलतियों को भी कभी नजर अंदाज नहीं किया. बच्चे को अच्छे संस्कारवान उसे अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करें, जैसे मां यशोदा कान्हा को सबकी भलाई का पाठ पढ़ाती थी.
2/5

कई बार कान्हा की शरारतों पर मां यशोदा ने सख्ती दिखाई तो कई बार उन्हें प्यार से भी समझाया. क्योंकि हर वक्त डांट और पिटाई से बच्चे नकारात्मक हो जाते हैं.
Published at : 01 Mar 2024 07:05 AM (IST)
और देखें























