एक्सप्लोरर
Shani Vakri 2023: 30 साल बाद राशि कुंभ राशि में शनि वक्री होंगे, इन राशियों पर होगी पैसों की बरसात
Shani Vakri 2023: 17 जून शनि देव वक्री यानी टेढ़ी चाल चलेंगे. ज्योतिष के अनुसार 30 साल बाद शनि अपनी ही स्वराशि कुंभ में वक्री होंगे, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों को मिलेगा और इन्हें खूब धनलाभ होगा.
शनि व्रकी 2023
1/6

शनि देव को वैसे को दंडाधिकारी के रूप मे जाना जाता है. लेकिन शनि जब कृपा बरसाने लगते हैं तो रंक को भी राजा बनते देर नहीं लगती है. 17 जून को शनि वक्री होकर कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे.
2/6

बता दें कि शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से राशि गोचर करने वाले ग्रह हैं. 17 जून को शनि रात 10:48 पर वक्री चाल चलना शुरू करेंगे.
Published at : 08 Jun 2023 07:54 PM (IST)
और देखें

























