एक्सप्लोरर
Shani Margi 2023: वक्री शनि कब होंगे मार्गी? शनि के सीधी चाल चलते ही इन राशियों को होगा लाभ
Shani Margi 2023: शनि देव फिलहाल कुंभ राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं. इसके बाद 4 नवंबर 2023 को दोपहर 12:31 से शनि मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होते ही कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी.
शनि मार्गी 2023
1/6

शनि देव 17 जून 2023 को रात 10:56 पर कुंभ राशि में मार्गी हुए थे. शनि 140 दिनों तक वक्री रहने के बाद अब 04 नवंबर 2023 को मार्गी हो जाएंगे और कई राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.
2/6

जब शनि वक्री होते हैं तो वे उल्टी चाल चलते हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि वक्री होने पर अधिक बलशाली हो जाते है और इस दौरान ऐसी राशियों पर शनि का प्रभाव बढ़ जाता है, जिस पर पहले से ही शनि की दृष्टि रहती है.
Published at : 21 Jul 2023 02:06 PM (IST)
और देखें

























