एक्सप्लोरर
Mangal Gochar 2025: मंगल का गोचर आज, कर्क राशि में 65 दिनों तक रहकर इन राशियों को करेंगे परेशान
Mangal Gochar 2025: भूमिपुत्र मंगल आज 3 अप्रैल 2025 को कर्क राशि में गोचर करेंगे और 7 जून 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. कर्क राशि 65 दिनों तक रहकर मंगल कुछ राशियों के लिए अमंगलकारी साबित होंगे.
कर्क राशि में मंगल गोचर 2025
1/6

मंगल ग्रह आज गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को रात 01 बजकर 35 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे और 7 जून तक इस राशि में विराजमान रहेंगे.
2/6

कर्क मंगल की नीच राशि मानी जाती है. इसलिए जब मंगल का गोचर चंद्रमा की राशि कर्क में होता है तो उसका प्रभाव क्षीण हो जाता है. इसलिए कर्क में रहके हुए मंगल 65 दिनों तक कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल साबित होंगे.
3/6

मेष राशि में मंगल गोचर का प्रभाव (Aries): मंगल का गोचर आपकी राशि के चतुर्थ भाव में होगा, जिससे कि पारिवारिक जीवन कुछ तनावपूर्ण हो सकता है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां हो सकती है. जरूरी निर्णय सोच-विचार करने के बाद ही लें.
4/6

कर्क राशि के लिए मंगल गोचर का प्रभाव(Cancer): मंगल गोचर कर 65 दिनों तक आपकी राशि के पहले यानी लग्न भाव में रहेंगा, जिससे कि स्वभाव में अक्रामता रहेगी. सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकत है. तनाव कम करने के लिए आपको मेडिटेशन और योग आदि पर ध्यान देना चाहिए.
5/6

धनु राशि के लिए मंगल गोचर (Sagittarius): मंगल गोचर कर आपकी राशि के अष्टम भाव में रहेगा, जोकि खतरनाक साबित हो सकता है. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं क्योंकि दुर्घटना होनी की संभावना है. इस समय जोखिम भरे कामों से आपको बचना चाहिए.
6/6

मकर राशि के लिए मंगल का गोचर (Capricorn): मंगल गोचर कर आपके दांपत्य जीवन को प्रभावित करेंगे. साथ ही नौकरी-पेशा वालों को कार्यस्थल पर भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय बहस या टकराव जैसी स्थिति से आपको दूरी बनानी चाहिए.
Published at : 03 Apr 2025 12:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























