एक्सप्लोरर
Shukra Vakri 2023: शुक्र की वक्री चाल 3 राशियों को करेगी बेहाल, दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय
Shukra Vakri 2023: शुक्र को सौंदर्य, शौहरत, वैवाहिक सुख, धन का कारक माना गया है. 23 जुलाई को सिंह राशि में शुक्र वक्री चाल चलने वाले हैं. शुक्र की उलटी चाल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ये उपाय आजमाएं.
शुक्र वक्री 2023
1/5

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सबसे चमकीला और सुंदर ग्रह माना गया है. कुंडली में शुक्र मजबूत हो तो व्यक्ति को राजयोग मिलता है, उसके पास हर सुख-सुविधाएं होती है. वहीं शुक्र की अशुभता से धनवान भी कंगाल बन जाता है, उसकी लव और मैरिड लाइफ में कई चुनौतियां आती है.
2/5

वक्री शुक्र मेष, कर्क और कन्या राशियों के जीवन में भूचाल ला सकता है. शुक्र के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए चांदी, सफेद वस्त्र, चावल, घी, शक्कर का दान करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
3/5

वक्री शुक्र के कारण विवाह में बाधाएं आ रही है तो कन्याएं कामदेव के मंत्र और पुरुष मोहिनी कवच का पाठ करें. मान्यता है इससे शादी में अड़चने नहीं आती.
4/5

शक्र की उलटी चाल से आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है तो रोजाना शुं शुक्राय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. श्रीसूक्त का पाठ भी कर सकते हैं, इससे शुक्र शांत होगा.
5/5

शुक्र की व्रकी चाल संतान प्राप्ति की राह में रोड़ा बन सकती है. ऐसे में शुक्रवार और पूर्णिमा पर खासकर इलायची या जायफल डालकर स्नान करें, इस दौरान “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः।।“ मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे भौतिक सुख प्राप्त होगा.
Published at : 19 Jul 2023 01:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























