एक्सप्लोरर
Shubh Yog: 01 फरवरी को शश योग के बनने से इन राशि को मिलेगी आपार सफलता
Shubh Yog: 01 फरवरी को शश योग के बनने से इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता, इन 4 राशियों को होगा फायदा.
शुभ योग 01 फरवरी 2024
1/5

शश योग कुंडली में शनि ग्रह की विशेष स्थिति के कारण बनता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शनि अपने स्वयं की राशि मकर, कुंभ में या उच्च राशि तुला में मौजूद होता है तब शश योग बनता है. इस समय शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं. जिससे बनने वाले शश योग से वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि वालों को शश योग का लाभ मिलेगा.
2/5

वृषभ राशि (Taurus)- आज वृषभ राशि वालों के विदेशों से नए कान्ट्रेक्ट बनेंगे, जिससे बिजनेस को नई पहचान मिलेगी. बिजनेस में आज नए कॉन्टेक्ट आपके संपर्क में आएंगे.स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगा रहेगा एवं वे जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आगे जाकर प्राप्त होगा
Published at : 01 Feb 2024 08:00 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























