एक्सप्लोरर
सनातन धर्म के दिव्य दीपस्वरूप शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 83वां प्राकट्य पर्व
दिव्य आत्मा, पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धन मठ, पुरी (ओडिशा) के 145वें पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 83वें प्राकट्य महोत्सव का आयोजन 23 जून 2025 को हो रहा है.
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज
1/6

सनातन धर्म की परंपरा में जब कोई परमज्ञानी, तपस्वी और धर्मध्वज वाहक आत्मा इस धराधाम पर अवतरित होती है, तो वह केवल किसी कुल का गौरव नहीं, बल्कि समस्त भारतवर्ष की आध्यात्मिक चेतना का उदय होता है. इसी तरह सनातन धर्म के दिव्य दीपस्वरूप शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 83वां प्राकट्य पर्व, केवल एक जन्मतिथि नहीं, अपितु वेद, धर्म और राष्ट्रधर्म के यज्ञ में आहुति देने वाले युगपुरुष के प्राकट्य का पुण्यस्मरण है.
2/6

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का जन्म 30 जून 1943 को बिहार के मधुबनी जिले में हुआ था. जन्मनाम नीलाम्भर झा था. वे बचपन से ही वेद, उपनिषद, न्याय, मीमांसा, तंत्र एवं अद्वैत वेदांत में गहन रुचि रखते थे. धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के प्रति अद्भुत चेतना और आत्मबोध उन्हें अन्य साधकों से विशेष बनाते हैं. उन्हें 1992 में श्री गोवर्धन पीठ, पुरी का पीठाधीश्वर नियुक्त किया गया.
Published at : 23 Jun 2025 08:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























