एक्सप्लोरर
Shanidev Margi: धनतेरस से इन राशियों पर शनिदेव की रहेगी अच्छी नजर, चमकेगी किस्मत
Shani Margi 2022 Effect: पंचांग के अनुसार धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसी दिन शनिदेव मकर राशि में मार्गी होंगे जोकि इन राशियों के लिए शुभ होगा.
शनि मार्गी का प्रभाव
1/5

शनि देव वक्री: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. मौजूदा समय में शनिदेव मकर राशि में वक्री हैं अर्थात ये स्वराशि मकर में उल्टी चाल से चल रहें हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रह के वक्री होने पर वे कमजोर स्थिति में होते हैं.
2/5

शनि मार्गी: 23 अक्टूबर को शनिदेव मकर राशि में मार्गी होंगे. शनि के मार्गी होने से इनका शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. लेकिन इनके मार्गी होने का सीधा लाभ इन 3 राशियों पर पड़ेगा.
3/5

मीन राशि: शनि मार्गी की अवधि में इन जातकों को धन की कमी नहीं होगी. इस दौरान नई नौकरी केलिए नया प्रस्ताव भी मिल सकता है. कार्य क्षेत्र पर बॉस का सहयोग मिलेगा. इस दौरान कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह समय होगा.
4/5

मेष राशि: शनिदेव के मार्गी होने से मेष राशि वालों को भाग्य को साथ मिलेगा. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है. धन लाभ के योग भी बन रहें हैं. इससे इनकी आय में वृद्धि होगी.
5/5

धनु राशि: इन्हें अचानक बड़ा धन लाभ होने की संभावना है.घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. अविवाहितों के विवाह होने के योग बनें हैं. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होगा.
Published at : 08 Oct 2022 01:50 PM (IST)
और देखें























