एक्सप्लोरर
Shani Mahadasha: शनि की महादशा है बहुत खतरनाक, 19 साल तक पल-पल कष्ट झेलता है व्यक्ति
Shani Mahadasha: शनि की महादशा बहुत कष्टकारी होती है. जहां साढ़ेसाती (Sadesati) सात साल और ढैय्या (Dhaiya) ढाई साल की होती है. वहीं शनि महादशा 19 वर्षों की होती है. इसलिए इसे बहुत खतरनाक माना जाता है.
शनि की महादशा
1/6

जिस तरह से हर व्यक्ति के कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जरूर आती है. ठीक उसी तरह शनि महादशा भी आती है. शनि की महादशा व्यक्ति को साढ़ेसाती और ढैय्या से भी अधिक परेशान करती है. इस दौरान व्यक्ति खूब कष्ट पाता है और कई तरह की परेशानियां रहती हैं.
2/6

शनि देव की महादशा को इसलिए भी अधिक खतरनाक और कष्टकारी माना जाता है, क्योंकि एक ओर जहां शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव सात तक रहता है और ढैय्या का प्रभाव ढाई वर्ष तक रहता है. वहीं दूसरी ओर शनि महादशा का समय 19 वर्ष होता है. ऐसे में जिस व्यक्ति पर शनि की महादशी चलती है, वह लंबे समय तक कष्ट झेलता है.
Published at : 22 Aug 2024 01:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























