एक्सप्लोरर
Shani 2024: साल 2024 में इन राशि के लोग शनि दोष से रहेंगे परेशान, हर काम में आएगी अड़चन
Shani In 2024: शनि को कलियुग को दंडाधिकारी बताया गया है. साल 2024 में शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे. अगले साल शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों पर बहुत भारी रहने वाली है.
शनि दोष 2024
1/8

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. शनि लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. साल 2024 में भी शनि इस राशि में ही रहने वाले हैं.
2/8

साल 2024 में शनि गोचर नहीं करेंगे लेकिन कुंभ राशि में रहते हुए भी शनि की चाल बदल जाएगी. 29 जून, 2024 से 15 नवंबर,2024 तक शनि कुंभ राशि में वक्री अवस्था रहेंगे. साल 2024 में कुछ जातक शनि के दोष से परेशान रहेंगे. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
Published at : 22 Dec 2023 06:00 PM (IST)
और देखें
























