एक्सप्लोरर
Sawan Shanivar 2025: इस साल सावन में सोमवार से ज्यादा शनिवार, कर लें ये उपाय, वक्री शनि नहीं देंगे कष्ट
Sawan Shanivar 2025: सावन में सोमवार के अलावा शनिवार का दिन भी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि शिव शनि देव के गुरु हैं. ऐसे में इस दिन किए गए उपाय आपको शनि की वक्री दृष्टि से बचा सकते हैं.
सावन शनिवार 2025
1/6

शनि अभी वक्री चल रहे हैं ऐसे में जिन लोगों को नौकरी, धन, कारोबार में परेशानी हो रही है वह सावन शनिवार पर शिवलिंग पर काले तिल और उड़द के दाने अर्पित करें. इससे शनि की अशुभता दूर होती है.
2/6

सावन में इस बार सोमवार से ज्यादा शनिवार पड़ रहे हैं. सोमवार जहां 4 हैं तो वहीं सावन में 5 शनिवार का संयोग बन रहा है. सावन 11 जुलाई से शुरू होगा और पहला शनिवार 12 जुलाई 2025 को रहेगा.
Published at : 11 Jul 2025 04:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया

























