एक्सप्लोरर
Sawan 2025 Bhandara Benefits: सावन में भंडारा कराने से क्या लाभ होता है
Sawan 2025 Bhandara Benefits: भंडारा कराना धार्मिक दृष्टि से पुण्य का काम होता है. इससे दूसरों का अन्न है और हमें आत्मिक संतुष्टि मिलती है. सावन में भंडारा कराने से शिवजी और पितृ का आशीर्वाद मिलता है.
सावन में भंडारा कराना
1/7

सामर्थ्यनुसार भंडारा कराते हैं या अन्न का दान करते हैं तो आप धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक लाभ के भागीदार बनेंगे. साथ ही इस पुण्य कार्य से आपको शिवजी का आशीर्वाद भी मिलेगा.
2/7

भंडारा कराने को शास्त्रों में पुण्य का कार्य माना गया है. खासकर सावन माह में भंडारा कराना कई गुना पुण्यकारी होता है. इस पवित्र माह में भंडारा कराने से दान और सेवा का भाव जागृत होता है, जिससे आत्मिक शांति प्राप्त होता है.
Published at : 14 Jul 2025 05:00 AM (IST)
और देखें

























