एक्सप्लोरर
Rashifal 2 November 2024: आज का दिन किन राशियों के लिए रहेगा लकी, पढ़ें राशिफल
Rashifal 2 November 2024: आज 2 नवंबर का दिन विशेष है. आज शनिवार का दिन इन राशियों के लिए लकी रहने वाला है, एस्ट्रोलॉजर से जानें लकी राशियां
आज की लकी राशियां
1/12

मेष राशि के जातक बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनस विस्तार की प्लानिंग करें. जिन बिजनेसमैन का अपने क्लाइंट से झगड़ा चल रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है. वर्कस्पेस पर किसी मनचाही कम्पनी से ज्वांइनिंग लेटर मिल सकता है. किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे. विकेंड पर फैमिली में किसी रिश्तेदार के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त गुजरेगा. आप अपनी चतुराई से कठिन कार्य को आसानी से और कम समय में पूरा करने में सफल रहेंगे.
2/12

वृषभ राशि के जातकों को शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. व्यापारी किसी प्रॉजेक्ट्स पर लॉन अप्रूवल की सूचना प्राप्त होने से आपकी धन संबंधित हो रही टेंशन कम होगी. व्यापारियों को सेल बनने के लिए कस्टमर्स को कुछ अच्छे ऑफर देने होंगे. ऑफिस में आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा. इसे टॉप पर रखने के लिए आप मेहनत करना नहीं छोडे. आलस्य का त्याग करें. नौकरी करने वाले जातकों को दूसरों के प्रति समर्पण की भावना रखनी होगी वही इसके प्रतिफल में मित्र और टीम आपका पूरा सपोर्ट करेगी. सुख हो या फिर दुख अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है, जरूरत के समय साथ देना सच्चे रिश्ते की पहचान है. जीवनसाथी के साथ डिनर पर पुरानी यादें ताजा करेंगे. फैमिली में हर किसी की मदद के तत्पर रहने से रिश्तों में मिठास रहेगी
Published at : 02 Nov 2024 06:30 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























