एक्सप्लोरर
'राहु' है खतरनाक ग्रह, बिगड़ जाए तो लगा देता हैं परेशानियों की झड़ी
राहु का प्रभाव- उपाय
1/6

राहु ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा ग्रह है, जो बिगाड़ जाए तो जीवन में परेशानियों का अंबार लगा देता है. एक के बाद एक परेशानियां लगी ही रहती हैं. कहा जाता है कि राहु जब कष्ट देने पर आता है तो रूकता नहीं है.
2/6

राहु क्या है? (What is the power of Rahu)- राहु एक शक्तिशाली ग्रह है. इसे मायावी कहा गया है. शास्त्रों में पृथ्वी की छाया को भी राहु कहा गया है. राहु भ्रम का भी कारक है. राहु को धुआं भी बताया गया है. राहु शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करता है. ये कुंडली में मौजूद स्थिति पर निर्भर करता है.
Published at : 02 Jun 2022 02:58 PM (IST)
और देखें

























