एक्सप्लोरर
Puja Niyam: घर के मंदिर में खड़े होकर पूजा बिलकुल ना करें, जानें वजह
Puja Path Niyam: पूजा करने का नियम और सही तरीका जाना और उस तरीके को अपनाना बेहद जरुरी है. आइये जानते हैं पूजा करने का सही तरीका क्या होना चाहिए.
पूजा-पाठ के नियम
1/7

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. लेकिन जब भी हम पूजा करें, चाहे दिन में एक बार-दो बार या तीन बार पूजा हमेशा पूरे विधि-विधान और नियम के साथ ही होनी चाहिए तभी इसका उचित फल प्रदान होता है.
2/7

ऐसा माना गया है कि जब भी आप पूजा करें तो बैठ कर करें, अगर आप खड़े होकर पूजा करते हैं तो उस पूजा का फल उतना नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए.
3/7

अगर आप खड़े होकर पूजा करते हैं तो उस पूजा में आपकी जल्दबाजी नजर आती है. इसीलिए जब भी पूजा करें तो आराम से और तस्सली के साथ करें.
4/7

पूजा-पाठ करते समय आपका मन और चित केवल भगवान को समर्पित होना चाहिए , इसीलिए जरुरी है आप बैठ कर आराम से पूजा करें.
5/7

पूजा करते समय मंदिर के सामने आसान बिछाएं और उसपर बैठ कर पूजा करें. आसान पर बैठ कर ही पूजा करने का विधान है.
6/7

खड़े होकर पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है, इसीलिए कोशिश करें की पूजा हमेशा जमीन पर बैठ कर करें.
7/7

पूजा करने के पश्चात आराती जब भी करें तो आरती खड़े होकर करें.
Published at : 18 Oct 2023 03:45 PM (IST)
और देखें























