एक्सप्लोरर
Parshuram Jayanti 2024: गोवा से भगवान परशुराम का क्या है नाता, जानें ये पौराणिक फैक्ट
Parshuram Jayanti 2024: गोवा को पर्यटकों का शहर कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस शहर की रचना भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम ने की थी. आइये जानते हैं इससे जुड़े पौराणिक फैक्ट्स.
परशुराम जयंती 2024
1/6

पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन परशुराम की जयंती मनाई जाती है. इस साल परशुराम जयंती आज 10 मई 2024 है.
2/6

परशुराम को भगवान विष्णु का छठवां अवतार माना गया है. इनका जन्म त्रेतायुग में हुआ था. वहीं अक्षय तृतीया तिथि पर जन्म लेने के कारण भगवान परशुराम की शक्तियां भी अक्षय थी. अक्षय यानी जो कभी समाप्त न हो. शास्त्रों में परशुराम को अमर देवता माना गया है.
3/6

परशुराम के जन्म और जीवन से कई पौराणिक कथाएं और मान्यताएं जुड़ी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्यटकों का पसंदीदा शहर गोवा की रचना भगवान परशुराम ने ही की थी.
4/6

दक्षिण गोवा Poinguinim में परशुराम का एक पुरातन मंदिर है. मान्यता है कि परशुराम ने इसी जगह इस नगरी का अपने धनुष–बाण और फरसा के माध्यम से यहां नगर बसाया था. यह प्रमाण महाभारत (खिलभाग हरिवंश पुराण, विष्णुपर्व 39.39–31) में मिलता है.
5/6

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान परशुराम ने सह्याद्रि पर्वत से अरब सागर में तीर चलाकर गोवा की भूमि का निर्माण किया था. कहा जाता है कि परशुराम ने यज्ञ के दौरान अपने बाणों की वर्षा से समुद्र को कई योजन पीछे ढकेल दिया था.
6/6

आज भी उत्तरी गोवा के हरमल के आसपास भूरे रंग के पर्वत हैं. मान्यता है कि इसी स्थान पर परशुराम यज्ञ करते थे.
Published at : 10 May 2024 01:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड























